खेलते-खेलते पब्बर में बहा मासूम

By: Feb 14th, 2020 12:30 am

रोहड़ू में चिड़गांव में हादसा; पास ही कपड़े धोती रह गई अभागी मां, दो साल के बच्चे का अब तक सुराग नहीं

रोहडू – रोहडू उपमंडल के अंतर्गत चिड़गांव के मांदली में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। मां के सामने ही उसका जिगर का टुकड़ा पब्बर नदी में बह गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन मासूम चंद पलों में तेज बहाव में बह गया। दमकल के कर्मचारी, पुलिस व स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में लगे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर शाम की है। बच्चे की पहचाना आयुष (2) पुत्र मुकेश कुमार गांव मांदली तहसील चिड़गांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को मांदली गांव में पुल के नीचे पब्बर नदी के किनारे एक महिला कपड़े धो रही थी। इस दौरान उसका दो साल का बेटा भी वहीं पर खेल रहा था। अचानक खेलते-खेलते मासूम नदी में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। जिगर के टुकड़े को पानी में बहता देख मां ने शोर मचाया, तो आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक कामयाबी हाथ न लगी। पुलिस दल दमकल विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने बुधवार देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, गुरुवार को तलाशी अभियान फिर से छेड़ा गया, लेकिन फिर भी कामयाबी हाथ नहीं लगी। पुलिस ने लोगों से नदी के किनारे पर नजर रखने का आग्रह किया है। गौर हो कि इन दिनों पब्बर में जलस्तर बढ़ गया है और पुलिस ने पावर प्रोजेक्ट से पानी न छोड़ने की अपील भी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App