खेलों से बढ़ता है अनुशासन और मनोबल 

By: Feb 6th, 2020 12:02 am

सीएम मनोहर लाल ने किया 38वीं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ

चंडीगढ़, पंचकूला  – मुख्यमंत्री हरियाणा की घोषणा के साथ ही पुलिस परिसर भौंडसी में आयोजित हो रही अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट का विधिवत शुभारम्भ हो गया। वे  आयोजन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों, अर्द्धसैनिक बलों की 16 टीमों के 623 घुड़सवार अपने 279 घोड़े 31 प्रकार की स्पर्धाओं मे भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता 14 फरवरी को संपन्न होगी। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से हमारा अनुशासन मनोबल, टीम भावना और शारीरिक बल सब बढ़ते हैं। एक अच्छा सिपाही अच्छा खिलाड़ी होता है, लेकिन सभी अच्छे खिलाड़ी बने इसके लिए हरियाणा सरकार ने खेल एवं फिटनेस नीति 2015 बनाई है। जिसमें ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता के लिए चारकरोड़ की राशि ईनाम में दी जाती है। यहां तक की प्रतिभागी को भी 15 लाख रुपए दिए जाते हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाडि़यों के लिए नर्सरी स्तर से ही ध्यान देना आरंभ किया गया है। उन्होंने प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा आयोजन के लिए डीजीपी मनोज यादव, आयोजन समिति सविच डाण् हनीफ  कुरैशी व टीम को बधाई दी। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज कुमार यादव ने मुख्य अतिथिए निर्णायक मंडल और भाग ले रही टीमों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी टीमों ने अपने घोड़ों के साथ मार्च-पास्ट किया और मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए मंच के सामने से गुजरे।  मार्च पास्ट की अगुवाई गत प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ सवार रहे सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक सुमेर सिंह ने की उन्होंने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेने की शपथ भी दिलाई। आयोजन सचिव एवं इंडियन रिर्जव बटालियन के महानिरीक्षक डा. हनीफ कुरैशी ने मुख्यातिथि को प्रतियोगिता को आरंभ करने का निवेदन किया, जिस पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के आरंभ होने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App