गुरबाणी प्रसारण का अधिकार मांगा

By: Feb 15th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़पंजाब के ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में सिख नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मांग की है कि वह श्री दरबार साहिब से किए जाने वाले सीधे कीर्तन प्रसारण पर से पीटीसी टीवी चैनल के एकाधिकार खत्म करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जरूरी हुक्म दें। सिख नेताओं ने कहा कि गुरबानी कोई सांसारिक वस्तु नहीं है, जिसको कुछ पैसों के बदले किसी एक टीवी चैनल को बेचा जा सके, बल्कि यह पूरी मानवता के कल्याण के लिए एक सर्वसांझा संदेश है, जो दुनिया के कोनेकोने में पहुंचना चाहिए। सिख नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए पत्र में कहा गया है कि शिरोमणि कमेटी द्वारा सिर्फ एक सीमित प्रसारण घेरे और बादल परिवार के स्वामित्व वाले पंजाबी चैनल पीटीसी को कुछेक रकम के बदले सच्चखंड श्री हरिमंदर साहिब से होते ईश्वरीय कीर्तन के सीधे प्रसारण के अधिकार देने को किसी तरह भी ठीक नहीं माना जा सकता। यह भी कहा गया है कि शिरोमणि कोई व्यापारिक अदारा नहीं है, बल्कि एक मिशनरी संस्था है, इसलिए कुछ रकम के बदले एक टीवी चैनल को कीर्तन प्रसारण के अधिकार देने की जगह शिरोमणि कमेटी हर उस टीवी या रेडियो चैनल को मुफ्त सिग्नल मुहैया करवाएं, जो भी एक निश्चित की गई मर्यादा के अंदर रह कर गुरबाणी कीर्तन प्रसारण करना चाहता है। सिख नेताओं ने कहा कि जिस तरह सिख संगत पाकिस्तान में रह गए पवित्र गुरूधामों केखुले दर्शन दीदारों के लिए इच्छा कर रही है, उसी तरह ही सिख संगत की सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहिब से हर समयखुले प्रसारण की भी इच्छा है। 1982 में शुरू हुए धर्मयुद्ध मोर्चे तक श्री अकाल तख्त साहिब से जितने भी मोर्चे लगे हैं, सभी में श्री हरिमंदर साहिब से सीधे प्रसारण की मांग प्रमुख रही है। इसलिए हरिमंदिर साहिब से कीर्तन प्रसारण की इजाजत बड़े संघर्षों के बाद मिली है, जिसको एक चैनल तक सीमित करना सरासर गलत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App