गोल्डन टैंपल में नो टिक टॉक

By: Feb 10th, 2020 12:02 am

मंदिर परिसर में लगाए पोस्टर, न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई

अमृतसर –पिछले कुछ दिनों में श्रीहरमंदिर साहिब अमृतसर में आने वाले कुछ श्रद्धालुओं ने श्रीहरमंदिर साहिब में टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। इसमें मुख्यतः लड़कियां ही शामिल थीं। शिरोमणि कमेटी द्वारा इसका विरोध किए जाने पर एक लड़की ने सोयाल मीडिया पर माफी मांगी थी। मगर उसके बाद हरमंदिर साहिब में एक अन्य टिक टॉक वीडियो लड़कियों द्वारा बनाकर वायरल किया गया। इस पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाल तख्त जत्थेदार ने कहा था कि शिरोमणि कमेटी को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए। श्रीहरमंदिर साहिब के मैनेज जसविंदर सिंह ने रविवार को एक बयान में कहा कि धार्मिक स्थान पर टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि श्रीहरमंदिर साहिब में लोग दर्शन व स्नान के लिए आते हैं तथा अपनी मुरादे मांगते हैं। ऐसी श्रद्धा वाले स्थान पर टिक टॉक वीडियो बनाना गलत है। शिरोमणि कमेटी आने वाले समय में इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर सकती है। वीडियो बनाने वाले के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी की जा सकती है। वर्तमान में परिक्रमा करने वाले स्थान पर नो टिक टॉक के पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को इस बात से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि परिसर में शिरोमणि कमेटी के सेवादारों के अतिरिक्त समझदार श्रद्धालुओं को भी चाहिए कि वह टिक टॉक बना रहे श्रद्धालुओं को ऐसा करने से रोके, क्योंकि हरमंदिर साहिब आस्था का केंद्र है। यहां पर टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना गलत बात है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App