ग्रेच्युटी-सीपीएफ  में बढ़ा सरकार का हिस्सा

By: Feb 6th, 2020 12:02 am

श्री आनंदपुर साहिब – पेंशनर संघर्ष कमेटी के संघर्ष को मिली कामयाबी  से सरकार ने एक्स ग्रेशिया, डीसीआर, ग्रेजुएटी और सीपीएफ में सरकार का हिस्सा दस से बढ़ाकर 14 फीसदी करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया। जसवीर सिंह तलवाड़ा कंवीनर पंजाब की अगवाई में पुरानी पेंशन और इससे जुड़े हकों की प्राप्ति के लिए लगातार जारी संघर्ष कामयाबी मिलनी शुरू हो गई है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कमेटी पिछले कई वर्षों से लगातार संघर्ष करती आ रही है। सरकार द्वारा 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों की पेंशन की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। उसके बदले सरकार ने एनपीएस की व्यवस्था की थी अब इस एनपीएस के बुरे प्रभाव सामने आने लगे थे पुरानी पेंशन व्यवस्था के तहत डीसीआरए ग्रेजुएटीए एक्स ग्रेशिया ग्रांट का हक मुलाजिमों हिस्सा भी सरकार द्वारा छीन लिया गया था। पिछले समय शाहकोट उप चुनावों के दौरान संघर्ष कमेटी द्वारा की गई भारी रैली से सरकार ने झुकते हुए एक्स ग्रेशिया और ग्रेजुएटी की मांग को परवान  कर लिया गया था पर सरकार ने गूंगी और बहरी होकर टालमटोल का रवैया अपना लिया गया था। इस लड़ाई को संघर्ष कमेटी ने 13 अक्टूबर को दाखा की रैली के रूप में आगे बढ़ाया उपचुनावों में संघर्ष कमेटी द्वारा की गई भारी रैली को पुरजोर समर्थन से चुनाव नतीजों के रूप में सामने आया चुनाव में सरकार का नुमाइंदा भी हार गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App