घाटी में इंटरनेट सेवाएं फिर सस्पेंड

By: Feb 10th, 2020 12:02 am

 श्रीनगर –संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के सात साल पूरे होने पर कश्मीर घाटी में रविवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। अफजल गुरु को दिल्ली की तिहाड़ जेल में नौ फरवरी के ही दिन 2013 में फांसी दी गई थी। इसी बीच, कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं एक बार फिर से स्थगित कर दी गईं। विवार का प्रसिद्ध बाजार बंद रहा, जबकि रेडियो कश्मीर से हरि सिंह हाई स्ट्रीट (एचएसएस) के बीच तीन किलोमीटर लंबा रास्ता सूना पड़ा रहा। वहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। श्रीनगर में दुकानें और व्यावसायिक संगठन बंद रहे और सार्वजानिक वाहन भी सड़कों पर नहीं दिखाई दिए। ऐतिहासिक लाल चौक पर यातायात नज़र नहीं आया और यह रविवार सुबह ही बंद कर दिया गया था। उधर, कश्मीर घाटी में हिंसा भड़काने और कानून व्यवस्था को भंग करने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घाटी में जेकेएलएफ से जुड़े संगठनों ने बयान जारी कर आने वाले दिनों में हिंसा की मांग का आह्वान किया है और वे इस संस्था की गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोठीबाग पुलिस थाने में उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच जारी है।

पुंछ में फिर तोड़ा संघर्ष विराम

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अकारण गोलीबारी की। रक्षा  प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिला के बालाकोट तथा  मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दोपहर  लगभग एक बजे अकारण छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की और बाद में मोर्टारों से अंधाधुंध गोले दागे। पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर  गोलीबारी की थी, जिसमें नायक राजीव सिंह शेखावत शहीद हो गए थे। श्री शेखावत (36) राजस्थान में जयपुर जिले के लुहाकना खुर्द गांव के निवासी थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App