घुमारवीं में ग्रीष्मोत्सव मेला पांच अप्रैल से

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

पहलवान-बेबी शो-प्रदर्शनियां बढ़ाएंगे राज्य स्तरीय मेले की शोभा

घुमारवीं –घुमारवीं में पांच से नौ अप्रैल तक सीर खड्ड की तलहटी पर जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव सजेगा। मेले का शुभारंभ पांच अप्रैल को शोभायात्रा व खूंटा गाड़कर किया जाएगा। ग्रीष्मोत्सव में जहां लोग माटी के अखाड़े में पहलवानों की दांवपेच देखेंगे, वहीं सांस्कृतिक संध्याओं में स्टार कलाकारों की कला का लुत्फ उठाएंगे। इसके अलावा मेले में खेलकूद, बेवी शो व पशु प्रदर्शनी सहित अन्य कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले को अधिक आकर्षक बनाने के लिए सोमवार को घुमारवीं में बैठक का आयोजन किया। एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में विधायक राजेंद्र गर्ग मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में ग्रीष्मोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी एक बार फिर नगर परिषद को सौंपनी चाही, लेकिन नगर परिषद ने इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने से मना कर दिया, जिससे मेले करवाने की जिम्मेदारी एक बार फिर प्रशासन के हाथों में रहेगी। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मेले, त्योहार और पर्व हमारी प्राचीन बहुमूल्य लोक सांस्कृतिक विरासत के अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और इसको अधिक आकर्षक बनाने के लिए सुझाव दें। उन्होंने कहा कि मेले की भव्यता को अधिक बनाने के प्रयास किए जाएंगे। शशिपाल शर्मा ने बताया की जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं का आयोजन बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांच से नौ अप्रैल तक किया जा रहा है। मेले को लेकर सोमवार को पहली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा की गई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App