चंडीगढ़ नगर निगम रोज फेस्टिवल में करवाएगा हैलिकाप्टर की सवारी

By: Feb 10th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ –चंडीगढ़ के विश्व प्रसिद्ध रोज फेस्टिवल में इस बार भी लोगों को हैलिकाप्टर की सवारी करने को मिलेगी। आगामी 28 फरवरी से शुरू होने वाले इस फेस्टिवल में हैलिकाप्टर के लिए निगम ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मांगा है। इस संबंध में दिए गए विज्ञापन के अनुसार निगम ने ईओआई को विवरण के साथ-साथ योग्य एजेंसियों से वित्तीय पहलुओं भी विवरण मांगा है। इस केस लिए निविदा भरने की अंतिम तिथि 17 फरवरी तय की गई है। उसी दिन एजेंसियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निविदाएं खोली जाएंगी। अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार गर्ग ने बताया। उस कंपनी को काम दिया जाएगा, जो न्यूनतम दर पर राइडरों को अधिकतम सुरक्षा प्रदान करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी को प्रत्येक राइडर को एक बीमा कवर प्रदान करना होगा। पिछले साल  जिस कंपनी को यह काम दिया गया था, उसने एक करोड़ रुपए का सुरक्षा कवच प्रदान किया था। निगम के संबंधित अधिकारी ने बताया कि वह ऐसे हेलीकॉप्टर की सवारी का आयोजन सिर्फ लोगों की खुशी के लिए करता है न कि किसी लाभ के लिए क्योंकि कंपनी निगम के साथ प्रत्येक सवारी पर केवल पांच प्रतिशत कमाई शेयर करती है। उन्होंने कहा कि सवारी सुबह से शुरू होगी और पिछले वर्षों की तरह शाम तक चलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App