चंडीगढ़ में जल्द ई-कॉमर्स स्टार्टअप पंपकार्ट रिटेल स्टोर

By: Feb 24th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – आधुनिक रिटेल के महत्त्व को महसूस करते हुए चंडीगढ़ के प्रसिद्ध ई-कॉमर्स स्टार्टअप पंपकार्ट ने चंडीगढ़ में फिजिटल नाम से एक आधुनिक रिटेल स्टोर स्थापित करने का निर्णय लिया है। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ़ के बाद, रीजन में अन्य ऐसे आउटलेट खोलने की योजना है। पंपकार्ट के संस्थापक व सीईओ केएस भाटिया ने कहा पंपकार्ट भारत की एकमात्र ई-कॉमर्स कंपनी है जो पिछले दो वर्षों से लाभ में चल रही है, लेकिन मुनाफे में होने के बावजूद इसके संचालन को बढ़ाने के लिए हमने महसूस किया है कि पंपकार्ट को ऑफलाइन भी आना होगा। भाटिया कहते हैं फिजिटल का मतलब फिजिकल और डिजिटल का योग है, जो कि इन रिटेल स्टोरों के लांच के साथ पंपकार्ट बन रहा है। ग्राहकों के लिए हमारा पहला एक्सपीरिएंस स्टोर मार्च 2020 में चंडीगढ़ में शुरू किया जाएगा।उनके पास ऑनलाइन ऑर्डर देने या सीधे दुकानों पर जाने और वहां से खरीददारी करने का विकल्प रहेगा। पंपकार्ट के सीओओ मनीष सैनी ने कहा इन्हीं वजहों से ऑनलाइन बिक्री की बाजार हिस्सेदारी केवल तीन प्रतिशत हो पाई है, जबकि लगभग उसी वक्त शुरू हुआ आधुनिक रिटेल बाजार के 12 प्रतिशत हिस्से पर काबिज है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App