चंबा में शुरू होगा क्रेच सेंटर

By: Feb 19th, 2020 12:18 am

उपायुक्त ने व्यवस्थाएं पूरी करने के जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए निर्देश, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी सुविधा

चंबा –उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया की पहल पर जिला मुख्यालय पर विशेष तौर से कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच केंद्र को शुरू किया जा रहा है। उपायुक्त ने सोमवार को  आयोजित हुई मंडे मीटिंग में भी इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को सारी व्यवस्थाएं जल्द पूरी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में उपलब्ध सारी सुविधाएं बच्चों की रुचि और आराम के अनुरूप बेहतर क्वालिटी की होनी चाहिएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगदीश राणा नहीं बताया यह केंद्र सिटी पुलिस चौकी के समीप स्थित जनजातीय भवन में चलेगा। यह क्रेच केंद्र सुबह नौ से लेकर पांच तक संचालित होगा। इसका मासिक शुल्क 600 रुपए त्रैमासिक 1500 और छह महीने का 2800 रुपए रहेगा। उन्होंने बताया कि जो अभिभावक एक वर्ष का एकमुश्त शुल्क अदा करना चाहेंगे उनके लिए यह राशि 5500 रुपए रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के ततवाणी स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त के निर्देशों के बाद इसका संयुक्त निरीक्षण पूरा कर लिया गया है और अब केंद्र के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और संसाधन जुटाए जा रहे हैं। बहरहाल, उपायुक्त विवेक भाटिया की पहल पर चंबा शहर में कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए क्रेच केंद्र खुलने जा रहा है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर बुनियादी सुविधाएं जुटाई जा  रही हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App