चटक धूप के बाद बिगड़ा मौसम, चूड़धार में बर्फबारी

By: Feb 24th, 2020 12:18 am

नौहराधार –जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले अधिकतर स्थानों में रविवार की शुरुआत चटक धूप के साथ हुई थी, मगर करीब साढ़े 12 बजे के बाद नौहराधार आदि क्षेत्रों में एकाएक मौसम ने करवट बदली। पहले तेज बारिश के बाद ओलावृष्टि के साथ बीच-बीच में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। वहीं चूड़धार में हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक चूड़धार व नौहराधार आदि क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा व बीच-बीच में बर्फबारी व ओलावृष्टि का क्रम जारी रहा। चूड़धार में स्थित पुजारी स्वामी कमलानंद महाराज ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे के बाद यहां पर बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है। दोपहर तक चूड़धार में आधा फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया। इस समय चूड़धार में 13 फुट बर्फ जम चुकी है। बता दें कि इन क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के साथ-साथ रात को आसमानी बिजली गरजने के कारण कई क्षेत्रों में काफी नुकसान आंका गया है। क्षेत्र में कई लोगों की बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिकल उपकरण जल गए, जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। वही स्थिति रविवार को दोपहर बाद देखने को मिली। आसमानी बिजली गर्जन के साथ ओलावृष्टि व बर्फबारी शुरू हुई। बिजली गरजने के चलते क्षेत्र के लोग एक बार फिर से सहम उठे। बहरहाल रविवार को सुबह तेज धूप खिली थी, मगर दोपहर बाद मौसम ने ऐसी करवट बदली कि आसमानी गर्जना के साथ ओलावृष्टि व बर्फबारी का क्रम जारी रहा, जिससे ठंड का अत्याधिक प्रकोप बढ़ गया है। यह बर्फबारी व बारिश किसान-बागबान के लिए संजीवनी साबित हो रही है। बर्फबारी के चलते पशुपालक जंगल से पशुओं के चारे का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि इस बार ज्यादा बर्फ गिरने के चलते पशुपालक जंगल से चारा नहीं ला पा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App