चार एएसपी बनाए एसपी

By: Feb 21st, 2020 12:30 am

सरकार ने दी प्लेसमेंट, 12 अफसरों के तबादले

शिमला – राज्य सरकार ने पुलिस विभाग के चार अफसरों की एसपी पद पर प्लेसमेंट करते हुए कुल 12 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। सिरमौर जिला में एडीशनल एसपी पद पर तैनात वीरेंद्र सिंह को एसडीआरएफ जुन्गा में एसपी लगाया गया है। एएसपी बिलासपुर भागमल को सीआईडी (सिक्योरिटी) शिमला में एसपी पद पर तैनात किया है। एएसपी सीआईडी शिमला वीरेंद्र कालिया को प्लेसमेंट देते हुए एसपी सीआईडी पद पर नियुक्ति दी है। एडीशनल एसपी राजेश कुमार-1 को एसपी एलआर पीटीसी डरोह, एडीशनल एसपी थर्ड बटालियन पंडोह में सेवाएं दे रहे भूपिंद्र सिंह-1 को एडीशनल एसपी सिरमौर भेजा गया है। एएसपी  भूपेंद्र सिंह नेगी को लोकायुक्त शिमला से एडीशनल एसपी एसडीआरएफ जुन्गा में तैनाती दी है। शिमला में तैनात एएसपी प्रवीर ठाकुर को एएसपी टीटीआर शिमला लगाया गया है। एएसपी फोर्थ आईआरबी जंगलबैरी अमित शर्मा को एएसपी बिलासपुर भेजा गया है। राज्य सरकार ने चार पुलिस अफसरों को प्लेसमेंट आधार पर बतौर एडीशनल एसपी तैनाती दी है। इसके तहत बबीता राणा को पांचवीं आईआरबीएन बस्सी में एडीशनल एसपी लगाया है। डीएसपी प्रमोद शुक्ला को एडीशनल एसपी शिमला में नियुक्त किया है। डीएसपी बृजेश को एडीशनल एसपी (आईएनटीटी) सीआईडी शिमला में पोस्टिंग दी है। नरवीर सिंह को एडीशनल एसपी साइबर क्राइम शिमला में तैनात किया है। गुरुवार शाम गृह विभाग ने इन अधिकारियों की प्लेसमेंट एवं तबादला आदेशों की एक साथ अधिसूचना जारी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App