चार घरों के ताले तोड़ नकदी और गहने ले उड़े चोर

By: Feb 22nd, 2020 12:20 am

शातिरों के रात को मालग पंचायत के कलमा और गोदाम गांव में अंजाम दी वारदात, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

कांगू –पुलिस थाना नादौन के तहत लगातार चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों में क्षेत्र सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की लाखों की मशीनरी की चोरी हुई है। गुरुवार रात मालग पंचायत के कलमा और गोदाम में चार घरों के ताले तोड़कर चोरियों को अंजाम दिया गया। गुरुवार रात थाना नादौन के तहत मालग पंचायत केकलमा गांव में तीन घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इनमें नीलम देवी पत्नी बालकिशन गांव कलमा के घर में चोरी हुई है। नीलम देवी ने बताया कि बीती रात वह अपने दो बच्चों के साथ कमरे में सोई हुई थी कि चोरों ने अंतिम कमरे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और लॉकर जिसकी चाबी सामने लटकाई हुई थी को खोलकर तीन सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, लॉकेट, और पायल चोरी कर के ले गए। दूसरी चोरी नीलम के घर से करीब 25 मीटर दूरी पर हुई है। चोरी विजय सिंह के घर हुई है जो कि गोवा में रहते हैं और मकान का कार्य चला हुआ है। चोरों ने मेन गेट के लॉक को तोड़कर अंदर रखी हुई गोदरेज की अलमारी में रखे सामाना को इधर-उधर बिखेर कर रखा हुआ था। चोरी हुई चीजों का मालिक के आने पर पता चलेगा कि क्या-क्या चोरी हुआ है। चोरी का तब पता जब विजय सिंह की भाभी रोजाना की तरह आंगन में झाडू आदि लगाने के लिए आई। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना और पंचायत प्रधान मालग अश्वनी कटोच को की। तीसरी चोरी की वारदात ब्यासां देवी पत्नी चंद्र सिंह गांव कलमा के घर हुई ब्यासां देवी का पुस्तैनी मकान है, लेकिन व्यासां देवी अपने बेटे के घर सोई हुई थी। चोरों ने दरवाजे के ताले तोड़ कर बैड में रखा सामान, ट्रंक में रखा सामान इधर उधर बिखेर कर रखा था, परंतु वहां से फोटो से टंगे दो नोटों के हार चोर ले गए। एक ही गांव के तीन घरों में चोरी की वारदात से सभी लोग सहमे हुए हैं। चौथी चोरी गोदाम गांव के रमेश चंद पुत्र नरेश सिंह के पुराने मकान में हुई है। रमेश चंद ने साथ ही में अपना नया मकान बना लिया है और परिवार के साथ नए मकान में रहता है, लेकिन कुछ सामान पुराने मकान में रखा हुआ है। रमेश चंद ने बताया कि पुराने मकान में रखी गोदरेज की अलमारी जिसका ताला तोड़कर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। रमेश चंद ने बताया कि अभी हाल ही में उसका लड़का सीसीवीटी कैमरा लेकर आया जिनको अभी तक फिट नहीं करवाया है अन्यथा फुटेज से चोरों तक पहुंचा जा सकता था। अतिरिक्त थाना प्रभारी चुनी लाल का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश पुलिस कर रही है। चौकी से दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी है और चोरी के संबंध में साथ के पुलिस थाना से संपर्क किया जा रहा है। चोरों तक पहुंचने के लिए इलाके को सीज कर दिया है और वाहनों को चैक किया जा  रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App