चालक पढ़ेंगे सुरक्षित ड्र्राइविंग का पाठ

By: Feb 20th, 2020 12:01 am

इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कुल्लू में अभियान शुरू

कुल्लूदिल्ली की तर्ज पर पहाड़ी राज्य हिमाचल के पहले इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस ) की जागरूकता के लिए स्पेशल टीम को तैनात किया गया है। पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश ने कुल्लू पुलिस के कार्य को खूब सराहा है। वहीं, आईटीएमएस प्रणाली लांच होते ही एसपी कुल्लू ने तुरंत चालकों को जागरूक करने के लिए एक बड़ी टीम का गठन किया है। इसमें एएसआई, कांस्टेबल, होमगार्ड और सहभागिता टीम के सदस्य नियुक्त किए  गए हैं। सिस्टम के लिए चेन्नई और मुंबई से भी तकनीक  का सहयोग लिया गया है। अगले 15 दिनों में इस नए सिस्टम के लिए इंटेंसिव कैंपेन चलाया जाएगा। बुधवार को पुलिस ने गांधीनगर से चालकों  को जागरूकता करने का क्रम शुरू कर दिया। बता दें कि एसपी कुल्लू ने इस सिस्टम की जागरूकता के लिए दो एएसआई, तीन पुलिस कांस्टेबल, एक होमगार्ड और सहभागिता टीम से जुड़े नौ सदस्यों को तैनात किया गया है। 15 दिनों तक यह टीम जागरूकता मुहिम पर रहेगी और शहर में घूमती रहेगी। इनमें जिला पुलिस से एएसआई पदम, एएसआई खेम चंद, कांस्टेबल विनोद, चंदन, ड्राइवर मनोहर शर्मा, हिमाचल होमगार्ड से प्रेम सिंह जसवाल और टीम सहभागिता से जिला संयोजक बीजू, कुल्लू खंड संयोजक नीतीश, श्रवण, भूपेंद्र, जय सिंह, तेज सिंह, रचना, अंजली व अंकिता शामिल हैं। यही नहीं, एसपी कुल्लू के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी इस कैंपेन का हिस्सा रहेंगे।  एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि लगभग 15 सदस्यों की टीम गठित की है। यह इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर चालकों को जागरूक करेगी। शहर में 30-40 किलोमीटर की स्पीड से चालकों को वाहन चलाने होंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App