छात्र ऐसे करें वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी

By: Feb 23rd, 2020 12:22 am

गगरेट – निर्धन मेधावी विद्यार्थियों के लिए ल्यूमिनस उद्योग द्वारा चलाई गई लैंप छात्रवृत्ति योजना के तहत लैंप ट्यूश्न सेंटर पर कोचिंग हासिल कर रहे विद्यार्थियों को अब वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाओं में कैसे अधिक से अधिक अंक अर्जित कर सकते हैं इसके लिए लैंप छात्रवृत्ति योजना का संचालन कर रही अंकुर संस्था की परियोजना प्रबंधक मनीषा मिश्रा विद्यार्थियों से स्वयं संवाद स्थापित कर उन्हें जरूरी टिप्स दे रही हैं। मनीषा मिश्रा ने कहा कि उनका प्रयास है कि लैंप स्कोलर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही वार्षिक परीक्षाओं में मैरिट सूची में स्थान अर्जित कर सकें और इसके लिए भी विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी है और वार्षिक परीक्षा में पेपर कैसे अटेंप्ट करना है इसके टिप्स दिए जा रहे हैं। मनीषा मिश्रा ने बताया कि लैंप छात्रवृति योजना के तहत सिलेक्ट किए गए विद्यार्थियों को लैंप ट्यूश्न सेंटर पर गणित, साइंस व अंग्रेजी विषय की कोचिंग प्रदान की जाती है। लैंप छात्रवृत्ति योजना का मूल उद्देश्य ही निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को बेहतर कोचिंग देकर वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनका मार्गदर्शन करना है। उन्होंने बताया कि इन दिनों अंकुर संस्था की सुपरवाइजर श्वेता ठाकुर, अदिति डडवाल व काजल शर्मा भी विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें वार्षिक परीक्षाओं के लिए अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ताकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लैंप स्कालर वार्षिक परीक्षाओं में मैरिट सूची में स्थान अर्जित कर सकें। लैंप स्कालर के साथ ल्यूमिनस उद्योग के उपमहाप्रबंधकअजय भारद्वाज, दीपक शारदाव मैनेजर एचआर, राजिंद्र चौहान ने भी विद्यार्थियों को जरूरी टिप्स दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App