जनमंच अच्छा, और बेहतर बनाए

By: Feb 15th, 2020 12:01 am

विनोद कुमार बोले, जनताप्रशासन के बीच बन रहा मैत्रीपूर्ण रिश्ता

शिमलाप्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित किए जा रहे जनमंच कार्यक्रम की सराहना करते हुए महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकारी स्तर पर पारदर्शिता वाला यह एक ईमानदार प्रयास है, जिसे ओर अधिक सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है। विनोद ने कहा है कि सरकार का जनता के लिए दिया गया। यह एक ऐसा प्रशासनिक सरकारी मंच है, जहां आम जनता और सरकारी तंत्र के बीच मैत्रिता का वातावरण पैदा कर उनकी समस्याओं और शिकायतों का मौके पर निराकरण किए जाने की व्यवस्था रहती है। इसमें सरकारी तंत्र और जनता के बीच खुला संवाद स्थापित होता है, इससे आम जनता को अपनी छोटीछोटी समस्याओं के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिल सकती है। महासंघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा है कि इस संबंध में एक सशक्त नियमावली/ पैरामीटर तय होनी चाहिए ताकि इस कार्यक्रम की मर्यादा बनी रहे, चूंकि हाल ही की कुछ घटनाओं में सरकार की तरफ  से जनमंच कार्य का प्रतिनिधित्व करने वालों का व्यवहार सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति उचित नहीं रहा है, जिससे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवहार के कारण सरकारी तंत्र और जनता के बीच मैत्रिता का भाव बढ़ाने की बजाए, उसमें नकारात्मकता पैदा होती है इसलिए सार्वजनिक तौर पर किसी की भी कार्यशैली और व्यवहार ऐसा नहीं होना चाहिए, जिससे ऐसे महत्वपूर्ण मंच के वास्तविक उद्देश्यों के मूल्यों में गिरावट आए, यह मुख्यमंत्री का लोकप्रिय और आम जनता के लिए कल्याणकारी कार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App