जयराम सरकार ने रखा हर वर्ग का ध्यान

By: Feb 21st, 2020 12:22 am

पपलाह पंचायत में बोले विधायक राजेंद्र गर्ग, सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

घुमारवीं – घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने गुरुवार को पंचायत पपलाह में राधा-कृष्ण मंदिर में तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन शैड का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। इससे पूर्व उन्होंने पंचायत कपाहड़ा में भी एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कपाहड़ा पंचायत में मुख्य सड़क से समलोहल गांव के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु तीन लाख रुपए उपलब्ध करवाया गया था और अच्छी व गुणवत्तापूर्ण पक्की सड़क बनकर तैयार हुई है। संपर्क सड़क के बाकी बचे हिस्से को पक्का करने के लिए उन्होंने छह लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए स्वेच्छा से भूमि दान करें। जुनाला-करलोटी सड़क को गर्मियों के मौसम में पक्का कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर उन्होंने महिला मंडल मुंडखर के भवन निर्माण को तीन लाख रुपए व मुंडखर पाठशाला में दो नए कमरे बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सगंठन मंत्री राम प्रकाश पटियाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेंद्र्र ठाकुर, करलोटी पंचायत उपप्रधान सुरेश कुमार, प्रधान गाहर पंचायत कुलतार पटियाल, राकेश चंदेल, वीरेंद्र कुमार चड्डा, विनोद, विमला देवी, निशा पटियाल, सत्यदेव, दिलवर व पंकज चंदेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App