जल शक्ति विभाग रखेगा 1578 वर्कर

By: Feb 11th, 2020 12:01 am

शिमला – राज्य के जल शक्ति विभाग में आउट सोर्स भर्ती बंद करने का फैसला करने के बाद सरकार ने यहां 1578 पद भरने को अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग आउटसोर्स की बजाय अब पैरा वर्कर रखेगा और इनके लिए नए भर्ती व पदोन्नति नियम भी होंगे। हाल ही में आउट सोर्स भर्ती को बंद किए जाने का एलान जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया था जिनका कहना है कि आउटसोर्स कर्मियों की जगह अब पैरा वर्कर विभाग का कामकाज देखेंगे। इसे लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। इनका चयन उस क्षेत्र के संबंधित एक्सईएन की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। कमेटी में एक्सईएन को अध्यक्ष तथा  एसडीओ व जेई को सदस्य बनाया गया है। पूर्व में आऊटसोर्सिग भर्तीं प्रक्रिया में पंचायतें शामिल होती थीं, लेकिन अब पंचायतों को इससे बाहर कर दिया गया है। इस नई प्रक्रिया के तहत कुछेक ब्लाक को छोड़कर प्रदेशभर में भर्तियां शुरु करने को कह दिया गया है। कुछ ब्लाक ऐसे हैं जहां इसी सरकार में करीब  2300 आउटसोर्स कर्मी रखे गए।  एग्रीमेंट के मुताबिक इनका कार्यकाल 31 मार्च 2020 तक है। इनका कार्यकाल पूरा होने के बाद सभी ब्लाकों में नई प्रक्रिया के तहत कर्मियों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी। जल शक्ति विभाग में इस वक्त 23 हजार पद विभिन्न श्रेणियों के खाली बताए जाते हैं।  नई भर्ती प्रक्रिया में मौजूदा समय में लगे आउटसोर्स कर्मियों को भी साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा। जल शक्ति विभाग के मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नए सिरे से भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App