जूनियर ने खुशी-खुशी विदा किए सीनियर

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या कालेज कोटला खुर्द में सजी विदाई पार्टी, छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

ऊना – एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या कालेज कोटला खुर्द में जमा दो कक्षा की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने मॉडलिंग कर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें निर्णायक मंडल की भूमिका रेखा, हरप्रीत और श्वेता ने निभाई। इस दौरान मिस फेयरवेल का खिताब सिया के सिर सजा। जबकि मिस कैंपस अमनप्रीत कौर और मिस पर्सनेलिटी अंशिका रही। कार्यक्रम में कालेज अधीक्षक रविंद्र डोगरा, प्रो. ममता पठानिया, आरती शर्मा, गणेश  लठ, हरप्रीत कौर, ज्योति शर्मा, रेखा, रमन, पूजा, रेनु धीमान, श्वेता, निधि, ओम प्रकाश व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

डीएवी ऊना में श्वेता मिस-रिषभ मिस्टर फेयरवेल, छात्रों ने जमकर किया डांस

ऊना। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में गुरुवार को को जमा दो कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जमा एक कक्षा के विद्यार्थियों ने जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य स्मृति भारद्वाज ने रिबन काट कर किया। मेहमान छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रकार की फन गेम्ज करवाई गई। इसमें डांस, म्यूजिकल चेयर और मॉडलिंग करवाई गई। स्कूल के सभी विद्यार्थी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। सौरभ चौहान को होप ऑफ डीएवी चुना गया। रिषभ शांडिल को मिस्टर व श्वेता को मिस फेयरवेल चुना गया। अमन को मिस्टर साइंस  और वंशिका को मिस साइंस चुना गया। स्कूल की प्रधानाचार्य समृति भारद्वाज ने जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App