टाहलीवाल में सड़क ही बना दी पार्किंग

By: Feb 24th, 2020 12:18 am

पैदल सफर करना हो रहा मुश्किल, कब्जों से डबल रोड की बिगड़ गई सूरत

टाहलीवाल-टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग द्वारा लाखों की राशि खर्च करने के बावजूद मुख्य सड़क पर पार्क गाडि़यों की समस्या से निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही। जिसके चलते यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिला उद्योग विभाग ने बिना सोचे ही समस्या को समझे औद्योगिक एसोसिएशन से बिना विचार-विमर्श किए फेस वन और टू में लाखों रुपए की राशि खर्च करके उद्योगों के आगे यह गाडि़यां पार्क होती है, उनके आगे एंगल लगाकर वहां पर नो पार्किंग जोन के बड़े-बड़े बोर्ड टांग दिए। बावजूद इसके पहले जहां गाडि़यां साइड में पार्क होती थी, अब वो पार्किंग आधी सड़क तक पहुंच गई है। जिसके चलते अब डबल रोड सिंगल से भी कम रह जाता है। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक राम कुमार रमेश कुमार, सतवंत सिंह, राजन, उमेश, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, विपिन, अमित ने बताया कि जब वह उद्योगों से काम करने के बाद घर के लिए जाते हैं तो रोड के किनारे लंबी-लंबी कतारे गाडि़यों की लगी होती है। जिसके चलते सिंगल रोड से भी कम जगह रह जाती है। इस संदर्भ में हरोली ब्लॉक औद्योगिक एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश कौशल का कहना है कि उद्योग विभाग ने बिना किसी से विचार-विमर्श किए जहां लाखों की राशि खर्च कर इकाइयों के बाहर एंगल  लगवा दिए हैं। जिसके चलते यह समस्या और गंभीर हो गई है। इस संदर्भ में उद्योग विभाग के मैनेजर अंशुल धीमान का कहना है कि पुलिस विभाग से विचार-विमर्श कर जल्द ही अवैध पार्किंग करने वालों को सख्ती से निपटा जाएगा और उनकी गाडि़यों के चालान किए जाएंगे। लोगों को इस समस्या से जल्द निजात मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App