ट्रेड डील पर ट्रंप का ठेंगा

By: Feb 20th, 2020 12:06 am

अमरीकी राष्ट्रपति बोले; भारत हमारे साथ नहीं कर रहा अच्छा बर्ताव, लेकिन मुझे मोदी पसंद

वाशिंगटनअमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी से शुरू हो रही भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए भारत भव्य तैयारियों में जुटा हुआ है, लेकिन ट्रंप ने भारत को दौर से पहले ठेंगा दिखा दिया है। खुद ट्रंप ने इस बारे में कहा है कि वह समझौते को बाद के लिए बचाकर रख रहे हैं। उन्होंने ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में संवाददाताओं से यह बात कही। ट्रंप ने अमरीका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया है कि हवाईअड्डे और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह काफी उत्साहजनक होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे। गौरतलब है कि ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर जाने वाले हैं। यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस यात्रा में व्यापार समझौते की उम्मीद है, ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता जरूर करेंगे। हालांकि मुझे नहीं पता कि यह नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं। भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता में ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमरीका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो लाइटहाइजर के ट्रंप के साथ भारत यात्रा पर जाने की उम्मीदें कम हैं। हालांकि अधिकारियों ने उनके जाने की संभावनाओं को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App