डिपुओं से फिसले पतंजलि के उत्पाद

By: Feb 12th, 2020 12:30 am

उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाना मुश्किल

शिमला – हिमाचल में एक बार फिर डिपुओं से रामदेव के उत्पाद फिसल गए हैं। जानकारी के मुताबिक डिपुओं में पतंजलि के उत्पादों में सबसे पहले खाद्य उत्पादों को शामिल किए जाने पर फिर से योजना शुरू की जा रही थी, जिसमें खास तौर पर दलिया, बिस्किट और नमकीन को शामिल किया जाना था। उसके बाद कॉस्मेटिक को भी स्थान दिया जाना था, लेकिन ऐसा इस बार भी नहीं हो पाया। लिहाजा फिर से डिपुओं में बाबा रामदेव के उत्पाद बेचने की काफी चर्चित योजना हिमाचल में शुरू ही नहीं पाई। इस बार भी कारण बताया गया कि बिक्री में बेहद कम मार्जिन होने के कारण यह योजना फिर से प्रदेश के डिपुओं में धरी की धरी की रह गई। गौर हो कि पिछले दो वर्ष पहले खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने यह प्रस्ताव हरिद्वार को भी सौंपा था, जिसके बाद हरिद्वार से प्रदेश सिविल सप्लाई को उत्पाद बिक्री को लेकर टर्म एंड कंडीशंस आई थीं, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस पर गंभीरता से चर्चा की, लेकिन फिर भी यह प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ पाया। इस बार दोबारा से प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने पर बात चली, लेकिन यह उत्पाद प्रदेश सरकार को डिपुओं में सस्ते दामों पर मुहैया करवाना काफी मुश्किल नजर आ रहा था। फिलहाल योजना को अब निगम द्वारा आगे नहीं बढ़ा पा रहा है। सिविल सप्लाई कार्पोरेशन की मानें तो डिपुआें में प्रोजेक्ट को इसलिए भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा था, क्योंकि प्रदेश के  संबंध बाबा रामदेव के साथ काफी बेहतर हैं।

यह भी एक कारण

बताया जा रहा है कि पतंजलि के उत्पादों के नियमों मं गुणवत्ता को लेकर इसकी कीमत हर जगह एक जैसी तय की गई है, जिसके कारण ये योजना प्रदेश में सफल नहीं हो पाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App