डीएवी में गेस्ट लेक्चर

By: Feb 1st, 2020 12:02 am

जालंधर – खींचो न कमानों को, न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो। यह बात डीएवी विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन विभाग द्वारा भारत के प्रथम अखबार बंगाल गजट के 240वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित गेस्ट लेक्चर के दौरान मुख्य वक्ता योगेश्वर दत ने कही। उन्होंने भारत में अखबार निकालने के सफर पर प्रकाश डाला। कार्यवाहक उपकुलपति डा. देशबंधु गुप्ता, विभागाध्यक्ष डा. विजेता तनेजा, प्राध्यापक गीता कश्यप और हरि के. सिंह ने मुख्य वक्ता को पौध देकर स्वागत किया। उपकुलपति डा. गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को समाज के वर्तमान घटनाक्रम पर नजर रखनी चाहिए। फील्ड में जाकर लोगों से बात कर नए-नए मुद्दों को उजागर कर अपनी लिखने व बोलने की क्षमता को विकसित करनी चाहिए। मुख्य वक्ता योगेश्वर दत ने कहा कि जेम्स एगेस्टन हिक्की द्वारा निकाले गए पहले अखबार से लेकर वर्तमान में कलर व बेव अखबार का सफर काफी दिलचस्प रहा है। भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने अखबार निकाल कर अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद किया था। उस समय लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी, बालगंगाधर तिलक, माखनलाल चर्तुर्वेदी, ने अखबार के माध्यम से भारतीय अवाम को जागरूक करने का काम किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App