डीएसपी संजय को राष्ट्रपति पदक

By: Feb 12th, 2020 12:03 am

बिलासपुर के पुलिस अधिकारी को राज्यपाल ने किया सम्मानित

बिलासपुर – जिला मुख्यालय में डीएसपी के पद पर तैनात संजय कुमार शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा। संजय कुमार शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक का सर्वोच्च सम्मान पुलिस विभाग में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए दिया गया है। अब तक उन्हें 75 के करीब प्रशंसा पत्र मिल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि डीएसपी संजय शर्मा सुंदरनगर के निवासी हैं और उन्होंने हिमाचल के विभिन्न जिलों में सेवाएं दी हैं। बैजनाथ थाना प्रभारी रहते हुए संजय शर्मा ने यहां के दुर्गम जंगलों में छिपे हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को भी पकड़ा था। कुल्लू थाना प्रभारी रहते हुए नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए भारी मात्रा में चरस पकड़ी थी, जो आज तक का रिकार्ड है। संजय शर्मा अब तक कई बहुचर्चित मामलों व ब्लाइंड मर्डर जैसी अनसुलझी गुत्थियों को सुलझा चुके है। वर्ष 2007 में मनाली थाना प्रभारी रहते हुए संजय शर्मा ने बर्फ में फंसे 382 पर्यटकों का रेस्कयू कर उन्हें बचाया था, जिसके लिए कुल्लू प्रशासन ने 26 जनवरी, 2008 को इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App