डीसी ने थपथपाई होनहारों की पीठ

By: Feb 1st, 2020 12:23 am

रंधाड़ा स्कूल में सालाना समारोह के दौरान उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर ने बांटा मेधावियों को सम्मान

मंडी –उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने अभिभावकों से बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को ज्यादा समय दें, उन्हें जीवन की सही दिशा दिखाएं, ताकि वे गलत आदतों से बचे रहें। उपायुक्त शुक्रवार को मंडी सदर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्कूल में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के लिए स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल प्रशासन की तारीफ  की। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे इन सभी सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं, जी जान से पढ़ाई करें, ताकि भविष्य में समाज के विकास में योगदान दे सकें। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्हें अपनी ऊर्जा को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में लगाने को कहा, ताकि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो। पाठशाला के प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुप्ता ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। पाठशाला की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ईं. हरीश चंद्र शर्मा ने उपायुक्त का व्यस्तता के बावजूद पाठशाला के कार्यक्रम में पधार कर बच्चों का मार्गदर्शन करने और पारितोषिक देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर पाठशाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों में महेश कुमार, किशन चंद, खुशहाल चंद, मुरलीधर यादव, के. हुकम चंद, शेलेंद्र शर्मा व ग्राम पंचायत रंधाड़ा की प्रधान प्रेमी देवी, उपप्रधान सतीश कुमार, ग्राम पंचायत जनेड़ के प्रधान के. तुलसीराम, तल्याड़ प्रधान सत्यादेवी, पंचायत समिति सदस्य भवानी सिंह के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। वर्षभर में हर क्षेत्र में अग्रणी रही जमा दो की तनु शर्मा व मुस्कान को सम्मानित किया गया। शिक्षा बोर्ड मेरिट में रहे बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इनमें दसवीं कक्षा की जागृति, जोतिका, सुशीला, अंतरिक्ष, विशाल तथा जमा दो की कामिनी, कृष्णा, साक्षी जागृति तथा दिशांत शामिल रहे। उपायुक्त ने शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App