तकलेच में गहराया पानी का संकट

By: Feb 15th, 2020 12:18 am

एक माह से पेयजल के लिए भटक रहे तीन गांवों के ग्रामीण, शिकायतों के बाद भी नहीं सुलझी समस्या

रामपुर बुशहर –रामपुर उपमंडल की तकलेच पंचायत में पेयजल संकट गहरा गया था। पिछले करीब एक माह से पंचायत के तीन गांवों को पेयजल मुहैया नही हो पा रहा है, जिससे गामीण पेयजल के लिए दर दर भटकने को मजबूर हो गए है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बारे आईपीएच विभाग को भी अवगत करवा चुके है, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक रामपुर उपमंडल की तकलेच पंचायत के मांदली, बाजा और चरोटू गांव में बीते एक माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है। नलों में पानी न आने के कारण ग्रामीणों के जहां रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं पशुओं को भी पानी पिलाने का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही उक्त गांवों में पेयजल का कोई दूसरा विकल्प भी न होने के चलते समस्या और भी गंभीर हो गई है। इलाके के जगदीश चौहान, अश्वनी, राजकुमार, महेंद्र सिंह, किशोरी लाल, सुरेश कुमार, राजा राम और प्रताप सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि तकलेच पंचायत के मांदली, बाजा और चरोटू गांव में बीते सात जनवरी से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब भी विभाग के कनिष्ठ अभियंता से बात की जाती है तो संतुष्ट जवाब नहीं मिलता है। बार-बार की शिकायत के बाद भी जल शक्ति विभाग ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति मुहैया नहीं करवा रहा है। बीते करीब एक माह से विभागीय लापरवाही के कारण सैकड़ों लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी ढोकर गुजारा करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के इस रवैये पर रोष जताया है। उन्होंने प्रशासन और आईपीएच विभाग से जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति मुहैया करवानी की मांग उठाई है, ताकि ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान न करना पड़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App