तीन दिन में पांच बार हिला हिमाचल

By: Feb 29th, 2020 12:30 am

सुबह कुल्लू, दोपहर बाद जे एंड के बॉर्डर एरिया पर फिर भूकंप

शिमला – हिमाचल प्रदेश एक दिन में दो बार भूकंप के झटकों से हिला है। शुक्रवार को प्रदेश के कुल्लू व हिमाचल-जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। कुल्लू में भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है, जबकि हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर भूकंप की तीव्रता 3.1 व 4.1 मापी गई है। हिमाचल व जम्मू कश्मीर के बार्डर क्षेत्र में दो दिनों के दौरान तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश में तीन दिन के दौरान पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार कुल्लू में भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 10ः48 बजे महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रिकार्ड की गई है, जबकि हिमाचल व जम्मू के बॉर्डर एरिया में दोपहर दो और चार बजे भूकंप के झटक महसूस किए गए हैं। इसकी पुष्टि मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने की है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी हिमाचल व जम्मू के बॉर्डर एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गुरुवार को भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी, मगर शुक्रवार को भूकंप की तीव्रता 3.1 व 4.1 मापी गई है। इससे पहले चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। चंबा में भी भूकंप की तीव्रता 3.6 रिकार्ड की गई थी। गौर हो कि इस साल हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति, किन्नौर और शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है। इससे पहले हाल ही में लाहुल-स्पीति में आए भूकंप की तीव्रता 3.7 व 3.4 मापी गई थी। शिमला में भूकंप की तीव्रता 3.6 रिकार्ड की गई थी, जबकि कांगड़ा में भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App