तीन महीने पहले होनी चाहिए थी प्री बजट बैठकें

By: Feb 18th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के वरिष्ठ नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की विधायकों के साथ प्री-बजट बैठकों को लेकर कहा है कि ऐसी बैठकें कम से कम दो-तीन महीने पहले बुलाई जानी चाहिये थीं ताकि सही सुझाव हासिल होने पर इन्हें वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों में शामिल किया जा सकता। श्री चौटाला ने आज यहां प्री बजट बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा कि बजट सत्र से ऐन पहले ऐसी बैठक का आयोजन मात्र एक खानापूर्ति है जबकि बजट के सम्बंधित तमाम दस्तावेज पहले ही छप चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App