तीन महीने में बनकर तैयार होगा शहीद स्मारक

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब में विधायक सुखराम चौधरी ने किया भूमि पूजन; आठ लाख की राशि हुई है मंजूूर, भूतपूर्व सैनिक संगठन की पुरानी मांग हुई पूरी

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब में भूतपूर्व सैनिक संगठन की शहीद स्मारक की मांग जल्द साकार रूप लेने वाली है। रविवार को पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष नगर परिषद की खाली भूमि पर शहीद स्मारक का भूमि पूजन किया। इस स्मारक के लिए फिलहाल आठ लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। यह स्मारक तीन माह मंे बनकर तैयार हो जाएगा। इस स्मारक के भूमि पूजन की खास बात यह रही कि इसमें तीन धर्म हिंदू, मुस्लिम और सिख धर्म गुरुओं ने प्रार्थना, अरदास और दुआ कर विधिवत भूमि पूजन किया। इसके उपरांत संगठन का स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने भाग लिया। इस दौरान पांवटा साहिब और शिलाई तहसील के देश की सेवा में शहीद हुए वीरों के परिवार की वीर नारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है।  यहां की माटी से वीर सपूत पैदा हुए हैं जो सीमा पर जाकर अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश सेवा व सुरक्षा में तत्पर हैं। पांवटा साहिब में शहीद स्मारक बनाना उनका सपना था जिसे साकार करने की पहल शुरू कर दी गई है। विशेष अतिथि एनपीएस सहोता ने कहा कि आज हम अपने घर में चैन की नींद सोते हैं, क्योंकि हमारा वीर सैनिक देश की सरहद पर रात-दिन जागा रहता है। उन्होंने भी संगठन को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मौजूद कर्नल नरेश चौहान और डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन पर संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विशेष अतिथि एनपीएस सहोता निदेशक इंटरनेशनल सिलेंडर, चेयरपर्सन सीमा चौधरी, कर्नल नरेश चौहान, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त, तहसीलदार कपिल वर्मा, फाउंडर मेंबर जीवन सिंह, डा. एसपी खेड़ा सहित सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, आरके धीमान एक्सईएन लोनिवि, शिवानी वर्मा, पंचायत प्रधान रामलाल शर्मा, संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, सह-सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह-कोषाध्यक्ष तिलक राज, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार व स्वर्ण जीत सिंह तथा कोर कमेटी के सदस्य कैप्टन रिटायर्ड एसपी खेड़ा,ऑनरेरी कैप्टन रिटायर्ड राजेंद्र थापा और सूबेदार रिटायर्ड करनैल सिंह,ऑनरेरी सूबेदार मेजर रिटायर्ड सोमदत्त अत्री, जीवन सिंह सैणी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कार्यक्रम में इनको मिला सम्मान

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा शिलाई ने इस मौके पर पांवटा साहिब और शिलाई तहसील के शहीद हुए वीरों के परिजनों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में इंदिरा देवी, कमला देवी, मेलो देवी, शीला देवी, कमला देवी, कपली देवी, वीना देवी, गीता देवी, कांशी राम, भूरी देवी, राखी वर्मा, कमला देवी, रजनी देवी, कौशल्या देवी, वीणा देवी, कुंदन सिंह और राम देवी शामिल रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App