थप्पड़ के किरदार से बाहर निकलने में काफी वक्त लगा: तापसी पन्नू

By: Feb 24th, 2020 10:59 am
 

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें फिल्म थप्पड़ में अपने किरदार से बाहर निकलने और नार्मल होने में काफी वक्त लगा था।तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म थप्पड़ को लेकर चर्चा में हैं और वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। तापसी ने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म की शूटिंग के बाद भी फिल्म में अपने द्वारा निभाये किरदार से बाहर निकलने में काफी समय लगा। तापसी ने कहा कि यह किरदार उनके द्वारा निभाये गए सबसे चैलेंजिंग रोल्स में से एक है।तापसी पन्नू ने कहा कि वह जिस स्वभाव की है उस हिसाब से यदि कोई उन्हें थप्पड़ मारता है तो वे पलट कर जवाब देने में यकीन रखती हैं लेकिन फिल्म में उन्हें जो रोल प्ले करना था वो ऐसी महिला का है जो सहना जानती है, जो अपने तक बातें सीमित रख लेती है। उन्होंने कहा कि उनके साथ ऐसा होता रहता है कि वह जब भी कोई रोल प्ले करती हैं, भावनात्मक रूप से इस कदर जुड़ जाती हैं कि उस किरदार से बाहर निकलने में उन्हें समय लगता है। इस फिल्म में भी ऐसा देखने को मिला।तापसी ने कहा कि उन्हें अपने इस रोल से बाहर निकलने में 30 दिन का समय लगा था। उन्हें फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लेना पड़ा था जिससे वह नॉर्मल हो सकें। अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म थप्पड़ एक ऐसी महिला की कहानी है जिसे सबके सामने उसका पति गुस्से में थप्पड़ मार देता है। यह बात महिला को पसंद नहीं आती और इसके बाद वो इस विचारधारा के खिलाफ जंग लड़ना शुरू करती है। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App