दवा दुकानों पर फिर छापे

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

शिमला शहर की दुकानों से लिए 20 सैंपल, जांच के लिए भेजे कंडाघाट

शिमला  – शिमला शहर की दुकानों पर फिर से छापेमारी की गई है, जिसमें दवा दुकानों से 20 सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजे गए हैं। अब कंडाघाट लैब से यह जानकारी ली जाएगी कि राज्य की दवा दुकानों से लोगों को बेची जा रही दवा कितनी गुणवत्ता युक्त है। शिमला में बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें यह कोशिश की जा रही है कि यह पूरा चैक किया जाए कि सभी दुकानें नियम के तहत चल रही हैं या नहीं? दस दिनों के भीतर शिमला और अपर शिमला की लगभग 40 दुकानों का रिकॉर्ड खंगाला गया है। सूचना है कि दवा निरीक्षक की अध्यक्षता में किए गए इस निरीक्षण के बाद दवा सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है। शिमला के दवा दुकानदार नियम के तहत काम करें, इसे लेकर पिछले वर्ष सात दवा दुकानों के लाइसेंस भी केंसिल किए जा चुके हैं। दवा दुकानों पर छापेमारी के बाद यह बड़ी क ार्रवाई अमल में लाई गई थी। जिला दवा निरीक्षक के मुताबिक दवा दुकानदारों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वे तय नियमों के तहत दवाआें का रिकॉर्ड रखें, जिसमें खास तौर पर शेड्यूलड मेडिसिन को सही तरह से रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौर हो कि जारी निर्देशों के तहत यह साफ किया गया है कि दवा दुकानों क ो चलाने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसमें दवा दुकान मालिक काफी लापरवाही बरतते हैं, जिसमें खासतौर पर दवाआें की खरीददारी के रिकॉर्ड को सही तरह नहीं रख पाते हैं, जिस पर यह खिंचाई की जाती है। बताया जा रहा है कि एक तय प्रक्रिया के तहत सभी दवा दुकानों से दवा सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाते हैं, जिसमें अब फिर से दवा सैंपल जांच के लिए उठाए गए हैं। गौर हो कि दवा दुकानों से जांच के लिए लैब भेजे जाने वाले सैंपलस से यह मालूम हो जाता है कि दवा दुक ानों में रखे जाने वाले सैंपलस की गुणवत्ता कितनी स्तरीय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App