दिल्ली के जाफराबाद में सीएए पर भारी बवाल, पेट्रोल पंप फूंका

By: Feb 24th, 2020 3:59 pm

 

राजधानी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। जाफराबाद और मौजपुर में रविवार रात बेहद हंगामा हुआ। वहां सीएए के विरोध और समर्थन वाले लोग आमने-सामने आ गए थे। कई जगहों पर हिंसा भी हुई, भजनपुरा में सीएए विरोध प्रदर्शनकारियों ने एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों में भी आगजनी की।

मौजपुर इलाके में कई लोग सीएए के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच एक शख्स हाथ में सीएए के समर्थन में पोस्टर लेकर दिखा। उसने सीने पर ‘वी सपोर्ट सीएए’ और पीठ पर पुलवामा शहीदों के नाम लिखवा रखे हैं।

मौजपुर में एक लड़के ने तमंचे से की 8 राउंड फायरिंग, माहौल तनावपूर्ण

मौजपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने हैं. दोनों ओर जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता हुआ दिखा. लड़का पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था. इस लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की. पुलिसवालों ने लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा.

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App