‘दिव्य हिमाचल’ ने संवारा नालागढ़ शहर

By: Feb 14th, 2020 12:22 am

नालागढ़ः प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से नालागढ़ में गुरुवार को स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान साफ सफाई के अलावा गणमान्यों को मान-सम्मान का दौर भी खूब चला।  इस दौरान हमारे बीबीएन ब्यूरो चीफ विपिन शर्मा, नालागढ़ से कार्यालय संवाददाता, आरुणि पाठक ने सरकारी व गैर सरकारी हस्तियों को सम्मानित किया। वहीं बद्दी से हमारे सहयोगी ओम शर्मा ने विशेष रूप से इस आयोजन में अपनी सेवाएं दीं।

शहर में स्वच्छता रैली के दौरान हर तरफ पसरी गंदगी साफ कर पेश की मिसाल, हर गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प

नालागढ़ – प्रदेश के नंबर-वन मीडिया समूह ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के नालागढ़ में स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता रैली में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की निकली जागरूकता रैली को मुख्यातिथि एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं कार्यक्रम में पहुंचे लोगों सहित विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ भी ग्रहण करवाई गई। यह जागरूकता रैली पुराने सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल के प्रांगण से शुरू होते हुए बाजारों से होते हुए वापस आयोजन स्थल पहुंची। नालागढ़ के पुराने सीसे छात्र स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, पार्षद मनोज वर्मा, नीलम खुल्लर, अल्का वर्मा, शिवालिक सोलिड वेस्ट से अजय ठाकुर, सुदर्शन कुमार, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, एसएचओ नालागढ़ विवेक गौतम, बीडीओ राजकुमार, एसईबीपीओ संजीव पुरी, ब्राह्मण सभा के चेयरमैन सुभाष शर्मा, नालागढ़ उद्योग संघ के प्रेस सचिव अनिल शर्मा, दून वैली स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा, भू अर्जन अधिकारी सुभाष सकलानी व केएस लालटा, प्रिंसीपल रमेश शर्मा व एस्सेल प्रो पैक इंडस्ट्रीज नालागढ़ के एचआर गौरव ओवराय आदि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार प्रदेश का अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ पूरे वर्ष में बहुत सारे इवेंट्स का आयोजन करता है, जिसमें मिस हिमाचल, मिस्टर हिमाचल, डांस हिमाचल, हिमाचल की आवाज के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर योगदान देता है, जिनमें ‘दिव्य हिमाचल’ रिलीफ फंड, स्वच्छता अभियान रैलियां शामिल है। ‘दिव्य हिमाचल’ पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान रैलियों का आयोजन कर रहा है और इस मुहिम में सभी को अपने साथ जोड़ रहा है। इसी कड़ी में नालागढ़ में इस स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल साफ सफाई की गई, अपितु लोगों को जागरूक भी बनाया गया। रैली में नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरुणी, नवज्योति सेंचुरी स्कूल, शिवालिक वैली स्कूल किरपालपुर, गीतांजलि स्मार्ट स्कूल नालागढ़, शिवालिक साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरुणी, श्रीबीएम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़, गर्ल्ज स्कूल नालागढ़, लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान, बाल विद्या निकेतन नालागढ़, बाल शिक्षा कुंज नालागढ़, आईटीआई नालागढ़, नालागढ़ कालेज, अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ आदि के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि एलिन अप्लाइसेंज, एक्मे लाइफटेक, एक्मे जैनेरिक, शिवालिक वेस्ट मेनेजमेंट दभोटा, नवज्योति स्कूल खरुणी, गीतांजलि स्मार्ट स्कूल नालागढ़, कुंडलस लौह उद्योग, वर्धमान टैक्सटाइल, महाराजा अग्रेसन यूनिवर्सिटी, नील ऑटो, मिलानो बाथरूम फिटिंग, पॉलस्टार, क्योरटेक फार्मूलेशन, टेसनाटेक, आईबीएन हर्बल, जीएमएच लैबोरेट्रीज आदि का सहयोग रहा। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि यदि लोग स्वयं सफाई के प्रति सजग हो और अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखे तो उससे क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी, जिससे इलाका स्वच्छ रहेगा और धीरे-धीरे समूचा देश साफ-सुथरा, स्वच्छ और हरा-भरा नजर आएगा। उन्होंने लोगों से सफाई के प्रति गंभीर होने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपने आस पास और अपने गली मोहल्ले को हमेशा साफ रखना चाहिए और लोगों को इसके लिए जागरूक करना चाहिए तभी हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखे और घरों से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में डालें, ताकि जहां उनका परिवेश साफ सुथरा रह सके, वहीं आसपास का वातावरण भी साफ-सुथरा व स्वच्छ नजर आए। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि मीडिया हमेशा ही अपना सराकात्मक रोल प्ले करता है और ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा चलाई यह मुहिम भविष्य में जारी रहनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित बच्चों सहित लोगों से कहा कि वह यहां से यह संदेश लेकर जाएं कि स्वच्छता में पूरी तरह से सहयोग करेंगे और स्वच्छता की इस लौ को बुझने नहीं देंगे। नगर परिषद नालागढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने कहा कि परिषद सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्ण रूप से सजग है और दिव्य हिमाचल द्वारा जो यह स्वच्छता रैली व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यह निश्चित तौर पर स्वच्छता अभियान को गति देगा। उन्होंने लोगों सहित बच्चों से कहा कि स्वच्छता को वह पूरी गंभीरता से लें, क्योंकि स्वच्छ परिवेश होगा तो बीमारियां भी कम होगी और आसपास का वातावरण साफ-सुथरा नजर आएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App