दुबई में 11 माह के भारतीय की लॉटरी, सात करोड़ नकद जीते

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

दुबई – सुनकर यकीन नहीं होता कि महज 11 महीने का बच्चा रातोंरात करोड़पति बन गया। केरल के रहने वाले मोहम्मद सालाह की दुबई में सात करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। बड़ी बात यह है कि 13 फरवरी को उसकी उम्र एक साल होगी। सालाह के पिता ने बताया कि मैंने लॉटरी का टिकट अपने बेटे के नाम से खरीदा था। यह तो छप्पड़फाड़ जीत है। मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है कि मैं इन पैसों का क्या करूंगा। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले छह साल से अबुधाबी में रह रहे रहमान ने कहा कि वह पिछले एक साल से दुबई ड्यूटी फ्री प्रोमोशन (लॉटरी) में हाथ आजमा रहे थे। उनकी लॉटरी का नंबर 1319 और वह 323 सीरिज का था। रहमान ने कहा कि मैं बेहद सकारात्मक हूं। मेरे बच्चे का भविष्य उज्ज्वल है। उसके जीवन की शुरुआत बेहद सकारात्मक रूप से शुरू हो रही है। मैं खुद को बड़ा किस्मत वाला मान रहा हूं और मेरे जीवन में खुशी के ऐसे पल के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं। डीडीएफ के अन्य विजेताओं में दुबई में रहने वाली ईरान निवासी 33 वर्षीय शागहयेग अटरजादेह भी हैं, जिन्होंने 1745 सीरिज में मर्सिडीज बेंज एस560 जीता है। उनकी लॉटरी की टिकट का नंबर 0773 है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App