देव बड़ा छमाहूं के दर्शनों को सैलाब

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में हजारों भक्त हुए नतमस्तक, आशीर्वाद लिया

मंडी – अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि उत्सव में पहुंचे जिला कुल्लू की सराज घाटी के देव श्री बड़ा छमाहूं के दर्शन के लिए पड्डल मैदान में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। अधिकतर श्रद्धालुओं ने देव श्रीबड़ा छमाहूं से आशीर्वाद लिया और मनोकामनाएं भी मांगीं। मंडी शिवरात्रि में जिला कुल्लू से पहुंचे मेहमान देवता के दर्शन के लिए सुबह से खूब भीड़ लगी रही तथा देवता शिवरात्रि में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस बीच देवता ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह रियासत की भलाई के लिए 15 वर्षों बाद यहां पहुंचे हैं। देवता ने कहा कि वह किसी से कुछ मांगने नहीं, बल्कि यहां की प्रजा को बहुत कुछ देने आए हैं। देवता के अनुसार अठारह करडू का हिमालय में हर क्षेत्र में वास है और हर क्षेत्र में देवता आपस में मिलन करते हैं। देवता ने बताया है कि इस बार का मिलन सृष्टि की भलाई के लिए अति महत्त्वपूर्ण है, यही कारण है कि वह अपनी स्वर्ग यात्रा को अधूरी छोड़कर यहां पहुंचे हैं। वहीं बड़ा छमाहूं के हारियानों ने यहां के अठारह करडू देवी-देवताओं का स्वागत के लिए आभार प्रकट किया। देवलुओं ने भिठु नारायण, चुंजवाला, मतलौड़ा, पुंडरीक ऋषि, शाटी नाग, मार्कंडेय, कमरूनाग, माता टारना व समस्त देवी-देवताओं का आभार प्रकट किया है कि उन्होंने देव परंपरा का निर्वाह किया और देव श्री बड़ा छमाहूं से मिलन किया है। इसके अलावा मुनीश रिजार्ट का भी आभार प्रकट किया है, जिसने 300 देवलुओं की रहने की व्यवस्था की।

डीपीआरओ ने लिया बड़ा छमाहूं से आशीर्वाद

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मंडी ने देव श्रीबड़ा छमाहूं से पड्डल मैदान में आकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान देव कमेटी ने उनका स्वागत किया। उनके साथ मंडी प्रेस क्लब के महासचिव पुरुषोत्तम शर्मा और कुल्लू प्रेस क्लब के अध्यक्ष धनेश गौतम भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App