देहरा से रैफर महिला की 108 में डिलीवरी

By: Feb 19th, 2020 12:20 am

देहरा गोपीपुर, गरली –देहरा अस्पताल से एक महिला को डिलीवरी केस के लिए टांडा रैफर कर दिया गया जबकि इसी केस को एंबुलेंस के सिर्फ ईएमटी कर्मी ने ही चुटकियों में ही जरूरत पड़ने पर सोल्व कर दिया। बताते हैं कि अस्पताल से रैफर 108 एंबुलेंस में तैनात ईएमटी पवन कुमार और चालक रवि कांत ने अपनी कार्यकुशलता के चलते एंबुलेंस में ही एक महिला का प्रसव करवा दिया। जानकारी के अनुसार महिला सौम्या देवी पत्नी धीरज कुमार निवासी रक्कड़ मंडी जिला चंबा को प्रसव पीड़ा होने पर सिविल हास्पिटल देहरा में दाखिल करवाया गया था, लेकिन डाक्टरों ने जांच करने पर पाया कि बच्चे ने मां के पेट में ही शौच कर दिया था, जिससे डाक्टरी भाषा में मैकोनियम पास कहते हैं। इसके बाद डाक्टरों ने गर्भवती महिला सौम्या देवी मंगलवार सुबह टांडा के लिए रैफर कर दिया। गर्भवती को 108 एंबुलेंस के जरिए टांडा भेज दिया गया। एंबुलेंस को टांडा ले जाते वक्त महिला को रानीताल नाग मंदिर के पास प्रसव पीड़ा शुरू हो गई । एंबुलेंस में तैनात ईएमटी पवन कुमार और पायलट रविकांत ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला की तबीयत बिगड़ते देख एमर्जेंसी पड़ने पर रिस्क लेते हुए सफल डिलीवरी करवा दी। इसमें सौम्या देवी ने नन्ही परी को जन्म दिया । जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दोनों को  टांडा में एडमिट करवा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App