दो करोड़ कमाएगी सरकार, महंगी होगी शराब

By: Feb 15th, 2020 12:01 am

नई पॉलिसी के साथ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशनल अथॉरिटी पर फैसला 17 फरवरी को

शिमलाप्रदेश मंत्रिमंडल की 17 फरवरी को होने जा रही बैठक में राज्य की आबकारी नीति और इन्वेस्टमेंट प्रोमोशनल अथॉरिटी पर फैसला होने जा रहा है। आबकारी विभाग अगले वित्त वर्ष जहां नए टारगेट के साथ फील्ड में उतरेगा, वहीं राज्य में निवेश के लिए नई एजेंसी का गठन कर दिया जाएगा। इसका नामकरण इसी कैबिनेट बैठक में होगा, जिस पर अधिकारियों ने कुछ सुझाव जुटाए हैं। सूत्रों के अनुसार यह तय हो गया है कि अगले वित्त वर्ष में एक्साइज से सरकार दो हजार करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र करेगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यकीनन फिर से प्रदेश में शराब के दामों में बढ़ोतरी होगी। सरकार चाहती है कि अगले वित्त वर्ष में एक्साइज पॉलिसी को समय पर लागू कर दिया जाए और इससे जुड़ी सभी तरह की औपचारिकताएं समय पर पूरी हो जाएं। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के कारण यह मामला लटक गया था, लेकिन अब इसी कैबिनेट में खाके को मंजूरी दिए जाने की सूचना है। देरी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए इस कैबिनेट में मंजूरी दे दी जाएगी। कैबिनट के सामने मौजूदा साल के आंकड़ों को भी आबकारी कराधान महकमा रखेगा। इसमें बताया जाएगा कि मार्च महीने के अंत में एक्साइज से सरकार को कितना राजस्व आएगा। बता दें कि इस साल के लिए 1500 करोड़ रुपए का टारगेट रखा गया था, जिसकी एवज में 1600 करोड़ रुपए की कमाई होने की उम्मीद जताई जा रही है। अफसरशाही का दावा है कि मौजूदा साल में 100 करोड़ रुपए लक्ष्य से अधिक कमाए जाएंगे। उधर, प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए अलग से एजेंसी का गठन किया जा रहा है। दूसरे राज्यों से इसे बेहतर बनाया जाएगा और इसे शक्तियां भी दी जाएंगी। वित्त विभाग कानून विभाग ने इसे अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसके बाद अब कैबिनेट से इसे मंजूरी मिलेगी। अप्रैल महीने में इसका गठन कर दिया जाएगा। इसके साथ 97 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी रहेगी, वहीं नए निवेश का पूरा दारोमदार इसी का रहेगा।

दारू के शौकीन नाराज

वर्तमान में शराब के दामों में भी काफी ज्यादा भिन्नता है। शराब के दामों को लेकर यहां लोगों में पहले से नाराजगी है, जिनका मानना है कि दूसरे राज्यों में हिमाचल से सस्ती शराब मिल रही है। यहां सरकार लगातार अपना राजस्व बढ़ाने में लगी है और शराब के शौकीनों पर इसकी मार पड़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App