दो साल में चताड़ा बनेगा आदर्श गांव

By: Feb 14th, 2020 12:20 am

ऊना – केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद आदर्श ग्र्राम योजना के तहत चयनित कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चताड़ा गांव के विकास पर गांववासियों के साथ चर्चा की। इस दौरान गांव के विकास की रूपरेखा भी गांववासियों को बताई गई और उनसे सुझाव भी आमंत्रित किए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि चताड़ा को दो वर्ष में आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ इमारतें या खेल के मैदान बनाने से ही चताड़ा आदर्श गांव नहीं बनेगा, बल्कि गांव में आपसी सौहार्द होना चाहिए और गांव नशा मुक्त भी बने, तभी यह आदर्श गांव कहलाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध हुई तो चताड़ा में लोक भवन बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने तीस लाख रुपए स्वीकृत किए। केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश के विकास के लिए अनेक योजनाएं बना रही है। किसानों के फल व सब्जियां 40 प्रतिशत बाजार तक पहुंचने से पहले ही सड़ गल जाते हैं। इसलिए केंद्र सरकार फलों व सब्जियों के ढुलाई के लिए वातानुकूलित रेलगाड़ी चलाने जा रही है। इससे किसान को उनकी मेहनत का पूरा फल मिल पाएगा। इसके अलावा दिल्ली से मुंबई के बीच आठ लेन की सड़क बनाने का विचार चल रहा, जो दुर्गम इलाकों के गुजरेगी। वहीं, इस अवसर पर ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को जल जीवन मिशन के तहत 38 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। इस योजना के माध्यम से हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App