धर्मशाला में साइबर क्राइम पर नेशनल सेमिनार आज

By: Feb 15th, 2020 12:01 am

धर्मशालारीजनल फोरेसिंक साइंस लैबोरेटरी नॉर्थ रेंज धर्मशाला की ओर से एमर्जिंग ट्रेंड्स इन डिजिटल एविडेंस पर शनिवार को एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें हाई कोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित देश भर के विषय विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। गौर हो कि देश सहित प्रदेश भर में बढ़ रहे डिजिटल और साइबर क्राइम को लेकर न्यायपालिका सहित सभी प्रमुख एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। इसके चलते ही धर्मशाला में नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। धर्मशाला में बीडीओ कान्फ्रेंस हॉल में शनिवार सुबह 10 बजे नेशनल सेमिनार का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें शाम को पांच बजे तक विभिन्न सत्र साइबर क्राइम उनके विभिन्न पहलुओं को लेकर आयोजित किए जाएंगे। इसमें हाई कोर्ट के न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी, एडवोकेट जनरल हिमाचल अशोक शर्मा, फोरेंसिक सर्विस के डायरेक्टर डा. अरुण शर्मा, सीनियर एडवोकेट साइबर लॉ सुप्रीम कोर्ट डा. पेवेन दुग्गल, डायरेक्टर साइंटिस्ट साइबर लॉ भारत सरकार डा. ओमवीर सिंह, डा. अतुल फुलझेले प्रिंसीपल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के अलावा विभिन्न सुरक्षा विभागों के अधिकारी और वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। उधर, फोरेंसिंक लैब धर्मशाला के अस्सिटेंट डायरेक्टर डा. एसके पॉल ने इसकी पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App