धारजोल गांव में मिला जख्मी मोर, इलाज जारी

By: Feb 14th, 2020 12:22 am

सरकाघाट – उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत चौक देवब्रारता के गांव धारजोल में ग्रामीणों को एक मोर घायल अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वनरक्षक प्रभारी को दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी सरकाघाट राजीव शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को शीघ्र मौके पर जाने के आदेश दिए। विभाग के वन रक्षक  प्रेमचंद व हरीश ठाकुर ने घायल मोर को कब्जे में ले लिया और उपचार के लिए पशु चिकित्सालय सरकाघाट में ले गए। जहां चिकित्सकों ने घायल मोर की मरहम पट्टी करके वन कर्मचारियों को सौंप दिया। चिकित्सक का कहना है कि मोर को चोटें झाडि़यों में फंसने व नुकीले पत्थर से टकराने के कारण आई हैं। उन्होंने बताया कि मोर का इलाज करीब एक सप्ताह तक जारी रहेगा। वन परिक्षेत्र अधिकारी सरकाघाट  राजीव  शर्मा  ने बताया  कि जैसे ही चिकित्सक मोर को स्वस्थ घोषित करेंगे मोर को पुनः जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App