नंबरदारों की मांगों की अनदेखी

By: Feb 5th, 2020 1:39 pm

हमीरपुर। जन कल्याण संघ राजस्व नंबरदार हमीरपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राजस्व नंबरदार पिछले दो वर्षों से अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अनेकों बार शिमला में मुख्यमंत्री से मिले। नंबरदारों को आश्वासन दिया कि आपकी बैठक बुलाकर समस्याओं व मांगों को पूरा किया जाएगा, परंतु बड़े दुख का विषय है कि अभी तक बैठक नही बुलाई गई है। हिमाचल प्रदेश राजस्व नंबरदार जनकल्याण महासंघ की बैठक शीघ्र अति शीघ्र बुलाने की मांग की गई है। साल 2009 में की गई नोटिफिकेशन, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, डाईविंग लाईसेन्स या अन्य पहचान पत्र दिखाकर अपनी शिनाख्त कर सकता है, उसे निरस्त किया जाए। पंचायत में स्थाई मनोनीत सदस्य नियुक्त किया जाए । हिमाचल प्रदेश के नंबरदारों को भी सरकारी कर्मचारियों की तरफ विश्राम गृह में कम कीमत पर ठहरने के लिए कमरा, सरकारी कार्य पर पजांब में जाने के लिए मुफ्त बस सुविधा व हरियाणा की तर्ज पर तीन हजार रुपए मासिक समान राशि दी जानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App