नकाबपोशों ने स्टोन क्रशर प्लांट में पीटे मजदूर

By: Feb 14th, 2020 12:20 am

लोहे की रोड से किया हमला; मौके से हुए फरार, एक को मजदूरों ने पकड़ा

हमीरपुर – पुलिस थाना हमीरपुर के तहत एक स्टोन क्रशर प्लांट में घुसकर तीन नकाबपोश लोगों ने मजदूरों को पीट दिया। लोहे की रोड से मजदूरों पर हमला किया गया है। साथी मजदूरों ने तीनों नकाबपोशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दो मौके से फरार हो गए, जबकि एक को पकड़ लिया गया। इसके बाद मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विनय कुमार जिला मंडी के ब्यान पर पंजीकृत किया गया। इसने बताया कि यह एक स्टोन क्रशर बाक्कर खड्ड में बत्तौर मुंशी कार्यरत है। 12 फरवरी 2020 को स्टोन क्रशर पर इसकी डयूटी रात सात बजे से सुबह सात बजे तक थी। यह कार्यालय में काम कर रहा था तथा मजदूर बाहर काम कर रहे थे तो इसे समय करीब 11ः30 बजे रात एक मजदूर ने बतलाया कि तीन व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथ में लोहे की रॉडें लेकर प्लांट में आकर मजदूरों से मारपीट कर रहे हैं। जब यह वहां पर गया तो देखा की तीन नकाबपोश ब्यक्ति मजदूरों से मारपीट कर रहे हैं। इसने दो-तीन मजदूरों को साथ लेकर उन व्यक्तियों को पकड़ने की कोशिश की तो दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, जबकि एक व्यक्ति को इन्होंने पकड़ लिया। पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम पंकज चंदेल गांव सकोटा तहसील टीहरा जिला मंडी बतलाया। इसकी पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने की है।

बिझड़ी खुरपड़ी टैंक से आज नहीं छोड़ा जाएगा पानी

बिझड़ी। बिझड़ी खुरपड़ी टैंक से अलग-अलग गांवों को होने वाली पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इससे क्षेत्र के बिझड़ी, पंगा, कोट, बल्ह बिहाल, पैरवीं कोहला, तरोपका व दसूहा इत्यादि गांवों को पूरी सप्लाई नहीं मिल पायेगी। अनुभाग बिझड़ी के जेई नरेश धीमान ने बताया कि आने वाली गर्मियों के सीजन को देखते हुए पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही है। इसके चलते 14-15-16 फरवरी को इन गांवों में सप्लाई पूरी तरह से नहीं हो पायेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सहयोग करें, ताकि आने वाले समय में परेशानी का सामना न करना पड़़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App