नलवाड़ में 100 साल बाद आएंगे श्री नाग च्वासी सिद्ध

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

सुंदरनगर-सुंदरनगर में 29 मार्च से तीन अप्रैल, 2020 तक राज्य स्तरीय नलवाड़ देवता मेले का आयोजन किया जा रहा है। सुंदरनगर नलवाड़ मेले में उपमंडल करसोग के प्राचीन देवी-देवताओं का विशेष महत्त्व रहा है। वहीं इस वर्ष देव प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर है कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2020 में करसोग घाटी च्वासी क्षेत्र के गढ़पति आराध्य देव श्रीनाग च्वासी सिद्ध जी लगभग 100 वर्षों के बाद शिरकत कर रहे हैं। नाग च्वासी सिद्ध  जी अपने मूल मंदिर महोग से लगभग 150 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। सुकेत सर्व देवता कमेटी के उपाध्यक्ष रोशन शर्मा ने बताया कि कमेटी द्वारा श्री नाग च्वासी सिद्ध जी को नलवाड़ मेले में सम्मिलित होने का इस बार प्रयास किया गया है। मंदिर कमेटी म्होग की ओर से कमेटी के प्रधान ध्यान सिंह ठाकुर व युवा  कारदार टीसी ठाकुर ने बताया कि श्री नाग च्वासी सिद्ध जी के मेले में आने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है हालांकि आने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। सुकेत सर्व देवता कमेटी सुंदरनगर करसोग क्षेत्रों के कई अन्य प्राचीन काल के देवी-देवताओं को सुंदरनगर राज्य स्तरीय देवता मेला में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए प्रयासरत है। इस बार देव प्रेमियों के लिए एक खुशी की बात है कि श्री नाग च्वासी सिद्ध जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App