नालागढ़ में दो सड़क हादसे; एक की मौत, दो घायल

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

बीबीएन –पुलिस थाना नालागढ़ के तहत दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। पहला हादसा नालागढ़ के ढाणा में हुआ जहां तेज रफ्तारी में स्कूटी के अनियंत्रित होकर गिरने से स्कूटी चालक की मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस थाना में अमनदीप सिंह निवासी गांव व डाकघर भाटिंया तहसील नालागढ़ ने बयान दर्ज करवाया कि शनिवार जब यह अपने दोस्त जीवन के साथ अपने काम से पैदल ढाणा की तरफ जा रहे थे तो उसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर आए दो लोग अनियंत्रित होकर स्कूटी समेत सड़क पर गए। स्कूटी पर एक बोरी  भी रखी हुई थी,  ढलान होने की वजह से तथा तेज रफतारी की वजह से स्कूटी गिर गई। जिस पर प्रत्यक्षदर्शी ने तुंरत 108 एंबुलेंस को फोन किया और एंबुलेंस के मौके पर आने के बाद दोनों स्कूटी सवारों की जांच की गई तो हरबंस सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी धुंधली की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि मनी सिंह की टांग पर मुंह पर चोटंे आई थी। पुलिस ने भी घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का रुख किया और कारणों की पड़ताल की । पुलिस पड़ताल में यह हादसा स्कूटी चालक हरबंस सिंह की तेज रफ्तारी व गफलत व लापरवाही से होना सामने आया है। पुलिस थाना नालागढ़ के तहत एक अन्य मामलें में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक राहगीर को टक्कर मार घायल कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस थाना में महेश कुमार पुत्र हरि दास शर्मा गांव व डाकघर मंझौली तहसील नालागढ़ ने बयान दर्ज करवाया कि शनिवार को  जब यह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था, तो उसी दौरान सड़क किनारे पैदल जा रहे दमडी प्रसाद को ढेरोवाल की तरफ से आए एक मोटरसाइकिल ने तेज रफतारी में टककर मार दी । जिससे राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि मोटरसाइकिल चालक मौका से तुरंत भाग गया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App