नासा पहुंचने से एक कदम दूर धर्मशाला के अर्णव शर्मा

By: Feb 24th, 2020 12:03 am

डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा हिमाचली होनहार, देश भर के 60 टॉपर्ज में बनाया स्थान

धर्मशाला – अमरीका की स्पेश रिसर्च नेशनल ऐरोनोटिक्स एंड स्पेश एडमिनस्ट्रेशन नासा पहुंचने से हिमाचल के धर्मशाला का अर्णव शर्मा बस एक कदम की दूरी पर हैं। अर्णव देश भर में चयनित होकर अब डिस्कवरी चैनल व बायजु ऐप द्वारा संचालित डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने देश भर के टॉप-60 में स्थान बनाया है, जिसमें हिमाचल के मात्र दो छात्र जूनियर वर्ग में एक व सीनियर वर्ग में एक पहुंच गए हैं। अब मुंबई में डिस्कवरी चैनल के स्टूडियो में 18 मार्च से सेमीफाइनल होंगे, जिसमें नासा जाने का टिकट भी तय होगा। इस दौरान नासा जाने वाले छात्रों को विज्ञान की विभिन्न प्रयोग के बारे में भी जान सकेंगे और उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। डिस्कवरी चैनल तथा बायजु ऐप द्वारा संचालित डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग के अंतिम चरण में सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिद्धपुर धर्मशाला के अर्णव शर्मा हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग सीजन-दो में इस साल छह से सात मिलियन विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें अंतिम चरण के लिए देश भर से सिर्फ 60 विद्यार्थियों को ही मुंबई बुलाया गया है। जूनियर वर्ग से तीस तथा सीनियर वर्ग से तीस विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित क्विज में भाग लेंगे। इसमें अर्णव शर्मा को टीम कैप्टन के रूप में शिरकत करने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि सुपर लीग का पहला चरण देश भर में स्कूल स्तर पर आयोजित हुआ था, जिसमें विद्यालय के टॉपर को दूसरे चरण के लिए चयनित किया गया था। दूसरे चरण में हर एक विद्यालय के टॉपर्स के बीच लिखित स्पर्धा हुई। इसमें पूरे राज्य से सिर्फ एक ही प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित अर्णव शर्मा के पिता दिनेश शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टंग नरवाना में फिजिक्स के प्रवक्ता हैं, तथा माता रजनी शर्मा गणित की अध्यापिका हैं। सैक्रेड हार्ट स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मौली ने अर्णव की इस सफलता के लिए परिजनों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अगले स्तर के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

डिस्कवरी चैनल पर प्रसारण

सेमीफाइनल क्विज डिस्कवरी चैनल स्टूडियो मुंबई में 18 मार्च से आरंभ होंगे। जिनका प्रसारण रिकॉर्डिंग के बाद डिस्कवरी चैनल तथा डिस्कवरी एचडी पर किया जाएगा। डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग में भूगोल, इतिहास, सामान्य ज्ञान, गणित, बौद्धिक क्षमता आदि पर आधारित क्विज होगा, जिसे बालीवुड अवॉर्ड फंक्शंस के प्रसिद्ध एंकर साइरस साहूकार तथा मिनी माथुर होस्ट करेंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App