निजी स्कूल प्रबंधन बसों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरें

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के निजि स्क्ूलों व स्क्ूलों की बसों में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए  पुलिस जिला बददी प्रशासन ने बददी में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ के 77 स्कूलों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। हाल ही में क्षेत्र के एक निजि स्क्ूल में अध्ययनरत चार वर्षीय छात्रा के साथ निजि स्कूल की बस में हुई दरिंदगी के मामले में मचे बबाल के मद्देनजर पुलिस जिला प्रशासन हरकत में आ गया है, इसी कड़ी में जहां मंगलवार को निजी स्कूलों की बसों का औचक निरीक्षण कर शिंकजा कसा गया वहीं बुधवार को स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने की। उन्होंने सभी स्क्ूल प्रबंधकों को उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करने और अपनी स्कूल बसों में निर्धारित सुरक्षा नियमों की  पालना के निर्देंश दिए । एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में स्कूलों को निर्देश दिए गए कि वह स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरें लगवाएं और महिला अटेंडेंट की  भी तैनाती करें। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरें को आईपी सक्षम बनाए ताकि कोई भी (माता-पिता) व स्कूल प्रशासन अपने मोबाइल पर बस के अंदर होने वाली गतिविधि पर नजर रख सके । डीएसपी ने विस्तार से स्कूलों व स्कूल बसों में सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी  व जरूरी हिदायतें जारी की।  उन्होंने उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि बस पर स्कूल बस जरूर  लिखा जाए, स्कूल में फर्स्ट एड बाकस व आग बुझाने के यंत्र होने चाहिए,  स्कूल बस में प्रशिक्षित महिला गार्ड व परिचारक की तैनाती अनिवार्य है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि बुधवार को बददी में निजी स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की गई, जिसमें बीबीएन के 77 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  इस दौरान सभी स्कूलों को यह भी लिखित रूप में निर्देश दिए गए कि वह बस के अंदर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App