नीट पीजी स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

By: Feb 6th, 2020 12:01 am

नेशनल बोर्ड ऑफ  एग्जामिनेशन यानी एनबीई ने नीट पीजी परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। इन स्कोर कार्ड को आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का रिजल्ट 30 जनवरी 2020 को जारी कर दिया गया था। नीट पीजी 2020 स्कोर कार्ड 3 फरवरी को जारी होने थे, लेकिन इसमें देरी हुई, लेकिन अब यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। यहां हम आपको नीट पीजी स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका भी बता रहे हैं। इस परीक्षा के स्कोर कार्ड आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 1,67,102 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 1,60,888 आवेदकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, इसमें से 89,549 आवेदक परीक्षा में सफल हुए हैं। स्कोर कार्ड जारी होने के बाद अब सफल आवेदकों को काउंसलिंग का इंतजार है इसी के आधार पर सीट्स का आवंटन होगा। काउंसलिंग 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा और बाकी राज्य कोटा के आधार पर होगी। यह परीक्षा कुल 1200 अंको की थी और इस परीक्षा को केवल क्वालिफाई करना था। इस बार कट ऑफ स्कोर पहले ही तय कर दिए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App