नृत्य गोपाल दास राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

By: Feb 20th, 2020 12:06 am

नई दिल्लीसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा गठित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बुधवार को दिल्ली में के परासरन के घर पर पहली बैठक बुलाई गई। बैठक में महत्त्वपूर्ण फैसला लेते हुए महंत नृत्य गोपाल दास को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव नियुक्त किया गया है। महंत गोविंद गिरी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा को ट्रस्ट के निर्माण समिति का चेयरमैन बनाया गया है। बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को बताया कि अयोध्या में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ट्रस्ट का बैंक अकाउंट खोला जाएगा। 15 दिनों के बाद ट्रस्ट की फिर बैठक बुलाई गई है, जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा होगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा कि लोगों की भावना का आदर किया जाएगा। जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण शुरू होगा।उधर, वैष्णव वैरागी अखाड़ों की निर्वाणी अणी के महंत और अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास भी ट्रस्ट की बैठक के दौरान पहुंच गए, लेकिन उन्हें बैठक में शामिल नहीं किया गया। उन्हें बैठक कक्ष के बाहर ही एक अन्य कमरे में बैठा दिया गया। महंत धर्मदास काफी समय से ट्रस्ट में शामिल होने की मांग कर रहे थे। वह पुजारी बनना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने ट्रस्ट में शामिल न करने और रामलला की सेवा पूजा का अधिकार न देने की सूरत में अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App