नेशनल में हिमाचल का शानदार आगाज़

By: Feb 26th, 2020 12:06 am

जयपुर में बैडमिंटन चैंपियनशिप, प्रभु-विद्यासागर-योगेश-मोती अगले दौर में

हमीरपुर  –  भारतीय बैडमिंटन संघ व राजस्थान बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के जयपुर में वैट्रर्न बैडमिंटन प्रतियोगिता 25 से 29 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य खेल मंत्री ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन हिमाचल के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। 65 आयु वर्ग में हिमाचल के प्रभु राम राणा ने राजस्थान के महावीर सिंह को 21-7 और 21-13 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इसी वर्ग में एक अन्य मुकाबले में हिमाचल के विद्यासागर शर्मा ने दिल्ली के विजय नाथर को सीधे सेटों में हराकर 21-14 व 21-19 से पराजित किया। हिमाचल के अन्य खिलाडि़यों में योगेश चौहान, मोती लाल ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 35 आयु वर्ग से लेकर 75 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टीम मैनेजर रमेश ठाकुर, वेद प्रकाश शर्मा और इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि खिलाडि़यों का मनोबल इस जीत से बढ़ा है। प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जो भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में मेडल जीतेंगे, उन्हें प्रदेश बैडमिंटन संघ विशेष रूप से सम्मानित करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App