नेशनल योगा प्रतियोगिता में छह जीनियस

By: Feb 27th, 2020 12:22 am

रुट मॉडल पब्लिक स्कूल के छह छात्र राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए सिलेक्ट, प्रधानाचार्या ने दी बधाई

करसोग-स्थानीय रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के छह विद्यार्थियों का चयन योगासन प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है जो कि रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए तथा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पाठशाला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन गत दिन आर्य समाज मंदिर सुंदर नगर में किया गया जिसमें रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के इन छह विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई व योगासन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चुनें गए। इन सभी विद्यार्थियों के चयन को लेकर पाठशाला प्रधानाचार्य नरेंद्रा शर्मा ने जहां उन्हें बधाई दी है वहीं उनकों इस उपलब्धि पर शाबाशी देते हुए कहा की योगासन के माध्यम से वह स्वयं स्वस्थ रहते हुए और लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सुंदरनगर में अरुण कुमार दीवांग लक्ष्य करुणेश नैतिक आदित्य का चयन सुंदर नगर में विजेता होने बाद राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रतियोगिता को लेकर हुआ है जो आगामी अप्रैल महीने में न्यू दिल्ली में होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे पाठशाला प्रधानाचार्य नरेंद्रा शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने हिमाचल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं दौरान प्रदेश स्तर की उपलब्धियां हासिल करते हुए इस पाठशाला का नाम पूरे हिमाचल में ऊंचा जहां किया है वहीं शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए हर संभव प्रयास व सहयोग भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी पाठशाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है विद्यार्थी शिक्षा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र सहित खेलों में भी अनेकों पुरस्कार हर साल प्राप्त करते आ रहे हैं जिसका श्रेय अभिभावकों के सहयोग को तथा अध्यापकों के मार्गदर्शन सहित विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है यही प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा। प्रधानाचार्य नरेंद्रा शर्मा ने कहा कि अप्रैल महीने में योगासन की जो राष्ट्रीय स्तर की  प्रतियोगिता दिल्ली में होनी है उसको लेकर चयन हुए विद्यार्थियों की तैयारियां पूरी लगन से  करवाई जाएंगी, ताकि वह इस क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पुरस्कार लेकर लौटे क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन हो उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App